UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस ने इनामिया गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही की।
इनामिया गैंगस्टर गिरफ्तार
जनपद के अलीनगर पुलिस को अपराधियों की धड़-पकड़ के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक गैंगेस्टर एक्ट के वांछित व इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। वांछित पर 15 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था। फिलहाल पुलिस, अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही करने में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: सर्दियों में इनसे खतरा।
Chandauli news: राजस्व निरीक्षक पर भड़के डीएम।
ऐसे मिली पुलिस को सफलता
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा, जिले में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा गैंगेस्टर एक्ट के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए खास निर्देश दिया गया है। एसपी के निर्देश पर अलीनगर पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 15 हज़ार के इनामिया वांछित अभियुक्त को वाराणसी के धवपुर स्थित महादेव मन्दिर कद पास से गिरफ्तार कर लिया।
इन धाराओं में है मुकदमा
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अजय साहनी उर्फ अनन्त साहनी है, जो कि रोहनिया वाराणसी का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध थाना अलीनगर में 107/2024 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। बताया, गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।